युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच काफी टाइम से तलाक की खबरें आ रही थी फाइनली दोनो का तलाक कंफर्म हो गया है. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, जाने-माने क्रिकेटर और स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का क़ानूनी रूप से तलाक फ़ाइनल हो गया है और इससे संबंधित तमाम फॉर्मेलिटीज आज कोर्ट में पूरी हो जाएंगी.

आज युजवेंद्र और धनश्री को मुम्बई के बांद्रा स्थित फ़ैमिली कोर्ट में हाज़िर होने के लिए बुलाया गया है. जानकारी के मुताबिक, दोनों ही आज शाम 4.00 बजे जज के सामने उपस्थित होंगे और दोनों को क़ानूनी रूप से अलग होने का क़ानूनी सर्टिफ़िकेट मिल जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच तलाक का फ़ैसला आपसी सहमति से लिया गया है. बांद्रा कोर्ट में मौजूद एक वकील ने संबंधित जानकारी एबीपी न्यूज़ को फ़ोन पर दी है.बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से दोनों के बीच अनबन और तलाक की अटकलें सोशल मीडिया पर चल रही थीं.
क्रिकेटर ने भगवान का आभार जताते हुए लिखा, “जितना मैं गिन सकता हूं उससे कहीं ज्यादा बार भगवान ने मेरी रक्षा की है. इसलिए मैं केवल उस समय की कल्पना कर सकता हूं जब मुझे बचाया गया था जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं है. हे भगवान, हमेशा वहाँ मौजूद रहने के लिए आपका धन्यवाद, तब भी जब मुझे इसका पता नहीं था. आमीन.”
धनश्री और चहल की मुलाकात COVID-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी. चहल सोशल मीडिया पर धनश्री के डांस वीडियो देखते थे और उन्होंने उनसे डांस क्लास में शामिल होने के लिए कॉन्टेक्ट किया था. जल्द ही दोनों दोस्त बन गए और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने अगस्त 2020 में सगाई की और दिसंबर 2020 में शादी कर ली. अब इनकी चार साल की शादी टूट गई है.


