भारतीय शेयर बाजारों ने नए साल का आगाज तेजी के साथ किया। सेंसेक्स आज 1 जनवरी को 368 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 23,750 के पास पहुंच गया। इसके चलते साल के पहले ही दिन शेयर बाजारों के निवेशकों की संपत्ति लगभग 3 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। बाजार में आज की तेजी चौतरफा रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.03 फीसदी की तेजी रही। रियल्टी और मेटल छोड़कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी आज हरे निशान में रहे।

निवेशकों ने ₹3.08 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 1 जनवरी को बढ़कर 444.43 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 31 दिसंबर को 441.35 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.08 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.08 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में 3.26 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), लर्सन एंड टुब्रो (L&T) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर 1.15 फीसदी से लेकर 2.45 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
वहीं सेंसेक्स के बाकी 8 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी टाटा स्टील (Tata Steel) का शेयर 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), जोमैटो (Zomato), एचसीएल टेक (HCL Tech) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में 0.21 फीसदी से 0.80% तक की गिरावट देखी गई।


