कश्मीर में भीषण शीतलहर जारी, न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे

0
23

कश्मीर में भीषण शीत लहर के कारण सोमवार को न्यूनतम तापमान जीरो से कई डिग्री नीचे रहा। मौसम विभाग के एक बयान में कहा गया है, श्रीनगर शहर में आज न्यूनतम तापमान शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में यह क्रमशः शून्य से 2.6 और शून्य से 4.3 डिग्री नीचे था।Severe cold wave continues in Kashmir, minimum temperature below zero - Srinagar News in Hindi

लद्दाख के लेह शहर में रात का सबसे कम तापमान माइनस 6.7 और कारगिल में माइनस 8.1 रहा। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 7.3, कटरा में 8.1, बटोट में 5.9, भद्रवाह में 2.4 और बनिहाल में 6.2 रहा। कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि जिसे स्थानीय रूप से ‘चिल्लई कलां’ के नाम से जाना जाता है, यहां 21 दिसंबर को शुरू हुई और 30 जनवरी को समाप्त होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here