केजरीवाल ऐसे पहले नेता, जो ED को समन वापस लेने का आदेश दे रहे : भाजपा

0
30

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ईडी द्वारा भेजे गए तीसरे नोटिस के बावजूद जांच एजेंसी के सामने पेश होने की बजाय ईडी को समन वापस लेने का पत्र लिखने के लिए अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि आजाद भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ होगा कि किसी ने जांच एजेंसी को कहा हो कि मैं तुम्हे आदेश देता हूं कि अपना समन वापस लो।Kejriwal is the first leader in history who is ordering ED to withdraw the summons: BJP - Delhi News in Hindi

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि जो अरविंद केजरीवाल यह कहते हुए राजनीति में आए थे कि अगर किसी पर आरोप लगे तो उसे तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, वही केजरीवाल आज ईडी को समन वापस लेने को कह रहे हैं।

भाटिया ने कहा कि ईडी उन्हें नवंबर 2023 में जब पहला समन भेजती है तो वे पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव का बहाना बना लेते हैं। जब दूसरा समन दिसंबर 2023 में भेजा गया तो उन्होंने विपश्यना योग का बहाना बना लिया। फिर उन्हें जब तीसरा समन भेजा गया और यह उम्मीद की जा रही थी कि अगर कानून के प्रति उनके मन में सम्मान जीवित हैं और उनमें थोड़ी भी मर्यादा बची है तो वो ईडी के सामने जाकर, सारे सवालों के जवाब देंगे क्योंकि अगर उन्होंने बेईमानी नहीं की है तो फिर डरना कैसा? लेकिन ईडी के सामने पेश होने की बजाय वे पत्र लिखकर समन वापस लेने को कह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here