370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोग भी देश की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं: नायब सैनी

0
20

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को निरस्त करने के फैसले को सही ठहराने को एतिहासिक बताया है और इस फैसले का स्वागत किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है और यह देश व जम्मू कश्मीर के लिए आशा की किरण है। सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अब जम्मू कश्मीर के नागरिक भी भारत के दूसरों राज्यों के नागरिकों की तरह मुख्य धारा से जुड़ेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने विश्वास जताया कि अब जम्मू-कश्मीर तेजी से विकास की तरफ बढ़ेगा। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से 370 को हटाने के फैसले को वैध करार दिया है। जिसके बाद देश भर में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया और अपनी टिप्पणी करते हुए इसे एतिहासिक फैसला करार दिया।State President Naib Singh Saini responded to the attack of Rah

हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा धारा-370 के विषय में दिए गए फैसले का हरियाणा भाजपा स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने धारा-370 और 35ए को हटाने के निर्णय और उसकी प्रक्रिया को सही ठहराया है। सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्मू-कश्मीर को देश की मुख्य विचारधारा से जोड़ने का ऐतिहासिक काम किया है, इसके लिए भाजपा का हरेक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभारी है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रपति को आर्टिकल 370 हटाने का हक है और आर्टिकल 370 हटाने का फैसला संवैधानिक तौर पर सही था। भारतीय संविधान के सभी प्रावधान जम्मू कश्मीर पर लागू होते हैं। ये फैसला जम्मू कश्मीर के एकीकरण के लिए था। नायब सैनी ने कहा कि मोदी सरकार की अनुच्छेद 370 हटाने में कोई दुर्भावना नहीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here