सरपंच पति हत्याकांड : आरोपियों का फिर से पुलिस रिमांड, जानें

0
62

विगत दिनों अबोहर श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग नं 15 पर स्थित गांव कल्लरखेड़ा में नाली विवाद को लेकर गांव की महिला सरपंच के पति शंकर लाल की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में गिरफ्तार मनोज कुमार पुत्र रायेबहादुर वासी कल्लरखेड़ा का 7 दिन का पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद थाना खुइयां सरवर पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां अदालत द्वारा उसे दोबारा दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मनोज के वकील संदीप बजाज ने उसके पक्ष में दलीलें पेश की जबकि पुलिस ने मनोज का मोबाइल बरामद करने के लिए उसे पुलिस रिमांड पर लिया है। मनोज का रिवाल्वर पुलिस ने बरामद कर लिया है।

गौरतलब है कि थाना खुईयां सरवर पुलिस ने उक्त मनोज कुमार, उसकी पत्नी स्नेहा, मां सरोज पत्नी राय बहादुर, राजिन्द्र पुत्र कुंदन लाल, मोहन लाल पुत्र ठाकर राम, राय बहादुर पुत्र ठाकर राम, नरिन्द्र कुमार पुत्र तुलसीराम के खिलाफ मामला दर्ज कर स्नेहा और सरोज को गिरफ्तार कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here