जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, जो कि 3 मार्च सोमवार को शुरू हुआ है। रोज विधानसभा सत्र में हंगामे का दौर देखने को मिल रहा है। आज 7 मार्च है, जब विधान सभा में बजट पेश किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 7 साल के बाद विधान सभा में बजट पेश हो रहा है। सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।
इस बजट में सरकार की प्राथमिकताएं, विभिन्न विभागों के लिए आवंटन और विकासात्मक योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।