Kashmir के इस जिले में मचा हड़कंप, खूंखार जंगली जानवर ने मचाई दहशत

0
62

वन्यजीव विभाग ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल तहसील क्षेत्र के पीरनाद नूरपोरा गांव में एक तेंदुए को जिंदा पकड़ा। यह अभियान पूरे दिन चला, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि जानवर किसी भी निवासी को नुकसान पहुंचाए बिना सुरक्षित रहे। वहीं तेंदुए के दिखाई देने पर इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों में दहशत फैल गई। इसके बाद तेंदुए की सूचना वन्यजीव विभाग को दी गई।

त्राल में वन्यजीव विभाग के एक अधिकारी ने सफलतापूर्वक पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों ने उन्हें अपने क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी के बारे में सचेत किया। सूचना मिलने पर उनकी टीम ने तुरंत एक तलाशी अभियान शुरू किया और पूरे क्षेत्र में रणनीतिक रूप से जाल बिछाए। पूरी रात लगातार प्रयासों के बाद उन्होंने जानवर को सफलतापूर्वक पकड़ लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here