उत्तर प्रदेश में झांसी के कोतवाली थानाक्षेत्र में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब 40 से 50 नकाबपोशों ने दिनदहाड़े भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थानाक्षेत्र के सूजे खां की खिड़की बाहर इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेता नरेंद्र कुशवाहा के घर के बाहर आतंक का तांडव मचाया।

40 से 50 नकाबपोश बदमाशों ने नरेंद्र कुशवाहा के घर के बाहर की फायरिंग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला निवासियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि होली की भाईदूज का पर्व शांतिपूर्वक मनाया जा रहा था, इसी बीच 40 से 50 नकाबपोश बदमाशों ने नरेंद्र कुशवाहा के घर के बाहर फायरिंग और पत्थरबाजी शुरू कर दी। मोहल्लावासियों ने ही 100 डायल को इस बारे में सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय बदमाशों ने नरेंद्र कुशवाहा के घर पर हमला किया उस दौरान घर में केवल महिलाएं थी।
घर के बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए और गाली गलौच करते रहे
बताया जा रहा है कि जैसे ही बदमाशों ने फायरिंग और पथराव किया घर के भीतर मौजूद महिलाएं डर के कारण चीखने लगीं। आसपास बाहर मौजूद लोगों ने भी घरों में घुसकर अपनी जान बचाई। इस दौरान हमलावर मकान को आगे पीछे से घेरकर फायरिंग करते रहे। कुशवाहा के घर के बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए और इस दौरान लगातार गाली गलौच करते रहे।
बदमाशों ने 15 से 20 राउंड गोलियां चलाईं साथ ही जबरदस्त पथराव भी किया
मोहल्लावासियों के अनुसार हमलावरों ने लगभग 10 मिनट तक दहशत का माहौन कायम रखा और लगभग 15 से 20 राउंड गोलियां चलाईं साथ ही जबरदस्त पथराव भी किया। कुशवाहा की पत्नी अनीता कुशवाहा ने बताया कि हमले के समय वह घर पर अकेली थीं और बहुत घबरा गईं थी। हमलावर लगातार फायरिंग कर रहे थे और गालियां भी दे रहे थे। उन्हें कुछ समझ नहीं आया और न ही इस संबंध में कोई जानकारी है कि हमलावर कौन थे और क्यों फायरिंग की। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।


