NATIONAL : सच में प्यार अंधा होता है! जब तक मर नहीं गई, तब तक साड़ी से दबाया गला…गर्लफ्रेंड की खातिर बेटे ने मां को ही मार दिया

0
89

सोलापुर के सिन्नूर गांव में एक युवक ने प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी मां की खेत में साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी. मां ने प्रेम संबंध का विरोध किया था, जिससे नाराज़ होकर हत्या की गई.

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के अक्कलकोट तालुका के सिन्नूर गांव में एक ऐसी घटना हुई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. यहां एक युवक ने अपनी ही मां की गला घोंटकर हत्या कर दी. ये मामला अब पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक रमेश हनुमंत कलसकोंडा का गांव की ही एक महिला के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. जब उसकी मां भीमाबाई हनुमंत कलसकोंडा को इस बारे में पता चला तो उन्होंने अपने बेटे को समझाने की कोशिश की. मां ने बेटे से कहा कि वह उस महिला से दूर रहे और अपने जीवन पर ध्यान दे.

लेकिन रमेश को मां की बात पसंद नहीं आई. बेटे और मां के बीच इस मुद्दे को लेकर कई बार झगड़े हुए. आखिरकार इस विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि बेटे ने अपनी मां को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली. सूत्रों के अनुसार, रमेश ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर मां की हत्या की साजिश रची. उसने अपनी प्रेमिका की मदद से खेत में अपनी मां को बुलाया और वहीं साड़ी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

घटना के समय मां खेत में अकेली थी और बेटे के इस हमले से खुद को बचा नहीं सकी. साड़ी से गला घोंटे जाने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस सनसनीखेज हत्या के बाद अक्कलकोट दक्षिण पुलिस स्टेशन में रमेश और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here