NATIONAL : कुछ ही दिन में बनने वाली थी मां, पति ने कर दिया प्रेग्नेंट पत्नी का कत्ल ! दिल दहला देगा ये हत्याकांड

0
84

विशाखापट्नम में एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी की जान ले ली. मृतक महिला की कुछ ही सप्ताह में डिलीवरी होने वाली थी. वारदात से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. ये विवाद इतना बढ़ा ज्ञानेश्वर ने अनुषा की जान ही ले ली.

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम से एक रूह कंपा देने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी की जान ले ली. दो साल पहले ज्ञानेश्वर के साथ शादी के बंधन में बंधी अनुषा की डिलीवरी कुछ ही सप्ताह में होने वाली थी.जानकारी के अनुसार वारदात से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. ये विवाद इतना बढ़ा ज्ञानेश्वर ने अनुषा की जान ही ले ली.

ज्ञानेश्वर स्केप्स में सागर नगर व्यू पॉइंट के पास फास्ट-फूड का बिजनेस करता है. आज सुबह उसने अपने दोस्तों को बताया कि अनुषा की तबियत खराब है. रिश्तेदार और दोस्त अनुषा को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की. अनुषा के शव को केजीएच मोर्चरी में रखवाया गया. जल्द ही ज्ञानेश्वर ने पीएम पालम पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी अनुषा की हत्या की है. पीएम पालम पुलिस ने ज्ञानेश्वर को हिरासत में ले लिया है. अनुषा की मां और दोस्तों ने रोते हुए ज्ञानेश्वर के लिए सख्त सजा की मांग की और गुहार लगाई कि किसी और महिला को ऐसा न सहना पड़े.

बता दें कि तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से ऐसा ही मामला सामने आया था जहां गर्भवती महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. मृतक महिला की पहचान गांव के निवासी सूरज लाल की पत्नी राजकुमारी (27 वर्ष) के रूप में हुई . हमले के समय महिला घर में अकेली थी. पति सूरज लाल बाराबंकी मजदूरी करने गया था, उसने बताया कि काम न मिलने की वजह से वह दोपहर करीब 1 बजे घर लौटा. घर का दरवाजा खुला था, उसने कई बार पत्नी को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जब वह अंदर गया तो देखा कि राजकुमारी खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ी हुई थी और खून नीचे तक बह रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here