NATIONAL : सास को लेकर भागने वाले राहुल के अब खुल रहे कई राज, ससुर ने सुनाईं दामाद की करतूतें

0
91

अपने होने वाले दामाद के साथ भागी अनीता देवी के पति जितेंद्र का कहना है कि अब धीरे-धीरे राहुल की असलियत सामने आ रही है. उन्होंने बताया, लोग हमें कॉल करके बता रहे हैं कि राहुल पहले भी दो महिलाओं को इसी तरह बहला-फुसलाकर भगा चुका है. लेकिन तब उसके परिवार वालों ने मामला रफा-दफा कर दिया था और कोई पुलिस केस भी नहीं हुआ.

अपनी शादी से कुछ ही दिन पहले होने वाली सास को लेकर फरार हुए राहुल के बारे में अब एक के बाद एक चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं. जिस दिन वह घर से फरार हुआ, उस दिन तक परिवार को कुछ भी अंदाजा नहीं था कि राहुल ऐसा कर सकता है. लेकिन अब जब मामला चर्चित हो गया है, तो लोग फोन करके उसके होने वाले ससुर को पुराने कारनामों की जानकारी दे रहे हैं.

जितेंद्र ने बताया कि राहुल पहले भी दो महिलाओं को भगाकर ले जा चुका है, लेकिन उन मामलों में कोई शिकायत नहीं हुई थी, इसलिए ये बातें कभी सामने नहीं आ पाईं. अब राहुल ने तीसरी बार वही हरकत दोहराई है, इस बार तो वह अपनी होने वाली सास को ही लेकर भाग गया.

अनीता देवी के पति जितेंद्र का कहना है कि अब धीरे-धीरे राहुल की असलियत सामने आ रही है. उन्होंने बताया,लोग हमें कॉल करके बता रहे हैं कि राहुल पहले भी दो महिलाओं को इसी तरह बहला-फुसलाकर भगा चुका है. लेकिन तब उसके परिवार वालों ने मामला रफा-दफा कर दिया था और कोई पुलिस केस भी नहीं हुआ. इसलिए हमें उसकी असली आदतों के बारे में कुछ पता ही नहीं चल सका. जितेंद्र ने कहा कि राहुल ने इस बार तो अपनी होने वाली सास अनिता देवी को अपना निशाना बनाया और उसे घर से नकदी और जेवर लेकर फरार करवा दिया. अब जब मामला पुलिस के पास पहुंचा है और चर्चा में है, तो कई लोग सामने आकर उसकी पोल खोल रहे हैं.

8 अप्रैल की शाम राहुल अनीता देवी को लेकर फरार हुआ था. घरवालों को जब पता चला कि दोनों अचानक गायब हैं और साथ में घर से पैसे और गहने भी ले गए हैं, तो परिवार वालों के होश उड़ गए. दोनों के मोबाइल फोन भी तब से बंद हैं, जिससे उनकी लोकेशन पता करने में भी दिक्कत आ रही है. जितेंद्र ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है. पुलिस का कहना है कि दोनों की तलाश की जा रही है, लेकिन मोबाइल बंद होने की वजह से उनके ठिकाने का पता लगाना मुश्किल हो रहा है.

परिवार वाले इस पूरे मामले से सदमे में हैं. जिस घर में कुछ ही दिनों बाद शादी की खुशियां मनाई जानी थीं, वहां अब सन्नाटा है. रिश्तेदार, पड़ोसी और गांव वाले सब तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. जितेंद्र कहते हैं,हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी अपनी पत्नी इस तरह हमारी बेटी के होने वाले पति के साथ भाग जाएगी. यह सिर्फ धोखा नहीं है, यह हमारे परिवार की इज्जत को ठेस है.

मामले के सामने आने के बाद कई लोगों ने जितेंद्र और उनके परिवार को फोन करके राहुल के पुराने व्यवहार के बारे में बताया. किसी ने बताया कि राहुल पहले भी एक युवती को अपने साथ लेकर भागा था, और फिर कुछ महीने बाद वापस लौट आया. दूसरी बार भी उसने यही किया, लेकिन दोनों ही बार उसके घरवालों ने किसी तरह समझौता करवा लिया. परिवार का कहना है कि अगर पहले ही उसके खिलाफ शिकायत होती, तो शायद वह तीसरी बार ऐसा न कर पाता.

पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक उन्हें कोई बड़ा सुराग नहीं मिला है. राहुल और अनीता देवी दोनों के मोबाइल बंद हैं, जिससे उनकी लोकेशन का पता नहीं लग पा रहा है. पुलिस अब राहुल के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है, ताकि उसके खिलाफ पहले की घटनाओं की भी जानकारी जुटाई जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here