आईएएस अतहर आमिर की पत्नी डॉ. मेहरीन काजी ने कश्मीरी पोशाक में अपना वीडियो शेयर किया. मेहरीन के इस दिलकश अंदाज और शालीन परिधान ने फैंस का दिल जीत लिया है.

आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान की पत्नी डॉ. मेहरीन काजी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे डार्क पर्पल कश्मीरी सूट में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में बैकग्राउंड में गाना चल रहा है ‘मैं दंग रह गया हूं तेरा हुस्न देखकर…’
मेहरीन के इस दिलकश अंदाज और शालीन परिधान ने फैंस का दिल जीत लिया है. पारंपरिक कश्मीरी पोशाक में उनका आत्मविश्वास और खूबसूरती दोनों ही झलकते हैं, जिसने सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोरी हैं.
डॉ. मेहरीन काजी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 466K फॉलोअर्स हैं. वे अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की झलकें अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करती रहती हैं. उनकी प्रोफाइल पर न सिर्फ फैशन और स्टाइल से जुड़े पोस्ट्स मिलते हैं, बल्कि वे हेल्थ और वेलनेस से संबंधित जानकारियां भी देती हैं, जिससे उनका सोशल मीडिया अकाउंट सूचनाप्रद और प्रेरणादायक बन जाता है.
बात करें IAS अतहर आमिर खान की, तो वे भारत के सबसे चर्चित सिविल सर्वेंट्स में से एक हैं. उन्होंने 2015 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की थी. मात्र 23 साल की उम्र में इस उपलब्धि ने उन्हें जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश में एक पहचान दिलाई.
अतहर आमिर का निजी जीवन भी सुर्खियों में रहा है. 2018 में उन्होंने UPSC टॉपर टीना डाबी से शादी की थी. दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी और उनकी जोड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर रही. लेकिन, 2021 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद टीना डाबी ने दोबारा शादी की और कुछ समय बाद अतहर ने भी डॉ. मेहरीन काज़ी से विवाह कर लिया.
डॉ. मेहरीन न केवल एक सफल डॉक्टर हैं. बल्कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. वे कश्मीर की रहने वाली हैं और मेडिकल के क्षेत्र में उनकी एजुकेशनल बैकग्राउंड बेहद मजबूत है. उन्होंने लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा किया है और डेनमार्क से एस्थेटिक मेडिसिन में फेलोशिप भी हासिल की है. दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान में साइंटिफिक ऑफिसर के रूप में भी उन्होंने सेवाएं दी हैं. इसके अलावा, उनके पास यूके का मेडिकल लाइसेंस और इंटरनल मेडिसिन में बोर्ड सर्टिफिकेशन भी है.


