NATIONAL : मनचले ने बोला – I love You, लड़कियों ने सड़क पर गिराकर चप्पलों से उतारा आशिकी का भूत……

0
82
Concept of mob lynching - Group of people bullying, kicking a man - Close up of young adult males hitting a person on ground.

हाल में उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक मनचले को लड़कियों से छेड़छाड़ इतनी भारी पड़ी कि वह सरेआम चप्पलों से पिट गया. पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

स्कूल कॉलेज या पब्लिक प्लेस पर अकसर ही मनचले महिलाओं के साथ छेड़छाड़ या अश्लीलता करते दिखते हैं. लड़कियों द्वारा ऐसी चीजें नजरअंदाज कर देने के चलते कई बार इनका मनोबल बहुत अधिक बढ़ जाता है. लेकिन हाल में उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक मनचले को लड़कियों से छेड़छाड़ इतनी भारी पड़ी कि वह सरेआम चप्पलों से पिट गया.

दरअसल यहां के कस्बा सादाबाद में दो युवतियों ने आईलवयू बोलने पर एक मनचले युवक को मार- मारकर उसका आशिकी का भूत उतार दिया. इस मार पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि लड़कियां उसे सड़क पर गिराकर चप्पलों और लात घूसों से जमकर कूट रही हैं. वे उसके बाल पकड़- पकड़कर, उंगली दिखाकर उससे बात भी कर रही हैं और मार भी रही हैं. आसपास लोगों की भीड़ है. लोग कह रहे हैं पीटो इनको- आई लव यू बोलता है लड़कियों को?. हालांकि मामले में किसी कानूनी कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है.

बीते साल यूपी के ही हरदोई से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां एक मनचले को महिला से छेड़खानी करना भारी पड़ गया. महिला और उसके घर वालों ने मनचले को उसके घर के बाहर ही पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. महिला सड़क के किनारे फुटपाथ पर जूते-चप्पल बेचती था और एक युवक रोजाना उसके साथ अश्लील हरकत करता था. महिला के घर वालों ने कई बार उसे समझाया लेकिन वह नहीं माना.
इसी तरह एक युवक रास्ते से निकला और महिला को नमस्ते के साथ ‘आई लव यू’ बोलकर चला गया. ऐसे में मनचले युवक की हरकत से परेशान महिला ने अपने भाई और पति को मौके पर बुला लिया, जिसके बाद बीच सड़क पर उसकी जमकर पिटाई की गई. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here