UP : रो-रोकर पुलिस को दर्द सुना रहा पति…पैसे-जेवर लेकर भांजे के साथ फरार हो गई 6 बच्चों की मां

0
80

उन्नाव में एक 6 बच्चों मां अपने पति को छोड़कर भांजे के साथ फरार हो गई. पीड़ित पति न्याय के लिए बच्चों के साथ पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहा है. पीड़ित हशीन अपने 6 बच्चों के साथ शिकायत करने उन्नाव एसपी आफिस पंहुचा जहां वह रो रोकर अपना दर्द बयां कर रहा है.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक 6 बच्चों मां पति को छोड़कर भांजे के साथ फरार हो गई. पीड़ित पति न्याय के लिए बच्चों के साथ पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मामला उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के उम्मीदों के शहर का है. अपने 6 बच्चों के साथ एसपी ऑफिस के चककर काट रहे व्यक्ति का नाम हशीन अहमद है जो पेशे से टैंपो चालक है. अपनी 5 बेटियों और एक बेटे के साथ एसपी आफिस के बाहर खड़े हशीन का आरोप है की उसकी 43 साल की पत्नी उसके 22 साल के भांजे दिलशाद के साथ एक महीने पहले घर से फरार हो गई. वह घर मे रखी बेटी और मां की लाखों की ज्वेलरी और नगदी भी लेकर भागी है. भांजा कानपुर बिठूर थाना क्षेत्र मे रहता है. इसकी शिकायत कानपुर पुलिस बिठूर थाने में भी की, पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

पीड़ित हशीन अपने 6 बच्चों के साथ शिकायत करने उन्नाव एसपी आफिस पंहुचा जहां वह रो रोकर अपना दर्द बयां कर रहा है कि कैसे उसकी पत्नी उसे धोखा देकर लड़ाई झगड़ा कर उसके भांजे के साथ फरार हो गई.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here