NATIONAL : लुलू मॉल में चल रहा धर्मांतरण का खेल! सुपरवाइजर पर युवती ने लगाया रेप का आरोप, किया बड़ा दावा

0
93

लखनऊ के लूलू मॉल में सुपरवाइजर पद पर काम करने वाले फरहान ने 25 साल की युवती को पहले पिलाया नशीला पदार्थ फिर उसका रेप किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.लुलु मॉल में कैश सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत आरोपी फरहान उर्फ फराज को लखनऊ पुलिस ने अपनी सहकर्मी पर रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवती ने आरोपी फराज पर कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने और धर्म परिवर्तन का मानसिक दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

मामला सुशांत गोल्फ सिटी लुलू मॉल में काम करने वाले कैश सुपरवाइजर फरहान उर्फ फराज और हिन्दू युवती जो कि वो भी लुलू मॉल में काम करती है 25 वर्षीय युवती ने फरहान के ऊपर जबरन रेप करने मारपीट और जन से मारने का आरोप लगया है.

युवती द्वारा आरोप लगाया गया है फरहान अपने घर ले गया और वहां पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाया फिर लगातार प्रताड़ित करता रहा और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर होटल और घर मे ले जाकर लगातार शोषण करता रहा इतना ही नही जब युवती द्वारा विरोध किया जाता तो फरहान द्वारा सिगरेट से जलाया जाता और पैसे की भी डिमांड करता रहा युवती द्वारा जेवर व पैसे भी लिए लगातार पैसो की डिमांड करता रहता था.

युवती द्वारा सुशान्त गोल्फ सिटी में युवक के खिकाफ तहरीर दी गई पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया युवती, मूल रूप से सुल्तानपुर की रहने वाले है और युवक फरहान उर्फ फराज अयोध्या घोसियाना का रहने वाला है.आरोपी फरहान द्वारा युवती के साथ रेप और मारपीट करने के बाद युवती ने हिम्मत दिखाई, काफी परेशान होने के बाद पुलिस में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक फराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

मॉल के सुपरवाइजर के द्वारा इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने के बाद हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here