पार्टी के दौरान दोस्तों का खूनी खेल, युवक को उतारा मौत के घाट

0
11

होली का दिन खुशियों का दिन था। ये दिन खुशी के साथ आगे बढ़ रहा था, लेकिन करनाल में शाम होते-होते बुरी खबर सामने आई। जहां पर एक युवक की चाकू से कई वार करके हत्या कर दी गई। मृतक युवक का नाम हिमांशु बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था मृतक 

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक सैनी कॉलोनी में अपने दोस्तों के साथ बैठकर पार्टी कर रहा था। कई युवक बैठे थे, उसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई। इसके बाद हिमांशु पर चाकू से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई जबकि एक युवक घायल है।

मृतक युवक खेड़ा छपरा का रहने वाला बताया जा रहा है जिसकी हत्या हुई है और उसके शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है। वहीं आरोपी बलड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस, सीआईए और FSL की टीमें मौके पर पहुंची और घर में भी जाकर तफ्तीश की जहां पर बैठकर पार्टी चल रही थी और मौके का भी जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here