भिंड में महंगे दाम पर स्कूल बुक बेचने वाले पुस्तक भंडार को किया गया सील..

0
5

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में लंबे समय से बेहतरीन शिक्षा दिलाने के एवज में पालकों को ठगा जा रहा था, लंबे समय से स्कूल संचालकों की मिलीभगत से कुछ पुस्तक विक्रेताओं के द्वारा कमीशन खोरी का खेल जारी था, भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को इसकी शिकायत भी मिल रही थी, कलेक्टर के निर्देशन में भिंड जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल मौके पर पहुंचे और बालवाड़ी पुस्तक भण्डार को सील कर दिया।

बालवाड़ी पुस्तक भण्डार पर एनसीईआरटी की पुस्तकें उपलब्ध नहीं पाई गईं। साथ ही अन्य प्रकाशकों की पुस्तकें भंडारित पाई गईं। कलेक्टर के निर्देशन में यह अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। आपको बता दें कि बालवाड़ी पुस्तक भंडार पर प्राइवेट प्रकाशकों की किताबों का सेट बेहद ऊंचे दाम पर बेचा जा रहा था।

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल का कहना है कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से कुछ पालकों ने मुलाकात की थी और महंगे दाम पर किताबों का सेट दिए जाने की भी शिकायत की थी। इस पर कलेक्टर ने शहर के बालवाड़ी पुस्तक भंडार पर शुक्रवार को छापा मारा जांच के बाद दुकान में मिली खामियों के चलते दुकान को सील करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here