उपमण्डल चुराह में देर रात एक हादसा पेश आया। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। जानकारी के अनुसार, चुराह के चांजू में निर्माणाधीन परियोजना में कार्यरत एक कम्पनी के शेडों में आग लग गई। आग लगने से कई शेड आग की चपेट में आ गए। देखते ही देखते शेडों से धुएं के साथ आग की लपटें दिखाई देने लगी। इस दौरान कुछ मजूदर जाग गए, जिन्होंने शेडों में सोए मजदूरों को जगाकर बाहर निकालना शुरू किया। लेकिन इस दौरान एक शेड में सोए एक मजदूर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
वहीं लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग तीसा को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन शेड मे सोए एक मजदूर को नहीं बचा पाए। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जिंदा जले व्यक्ति के शव को कब्जे में ले लिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।