सांबा जिले की तहसील विजयपुर के रख बरोटियां बस्ती क्षेत्र में आगजनी की भयानक घटना सामने आई है। बता दें कि इस घटना में सैंकड़ों भेड़ों की जल कर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 3:30 बजे स्थानीय निवासी शापियां पुत्र जमाल दीन के कुल्लों (भेड़ों के बाड़े) में अचानक आग लग गई। इस हादसे में लगभग 100-120 भेड़ें जलकर खाक हो गईं, इस घटना में सात के करीब भेड़ें घायल भी हुई हैं जिनका इलाज किया जा रहा है, इसके अलावा, उनका सारा सामान भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गया।
हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी इंसान की जान का नुकसान नहीं हुआ। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है। जिला प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। तहसीलदार विजयपुर सुदेश कुमार ने बताया कि पीड़ित शापियां पुत्र जमाल दीन को इस आग से भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द राहत प्रदान की जाए, ताकि वे इस आपदा से उबर सके।