मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र के मुडहरा गांव में संचालित क्रेशर से एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। जहां क्रेशर में काम करने वाले युवा मजदूर (20 वर्षीय प्रांशु यादव पिता सुमित यादव) जो कि क्रेसर/पहाड़ पर में काम करते समय घायल हो गया था। जिसकी शुक्रवार को ईलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई है। मौत के बाद परिजनों ने देर रात मृतक का शव को थाने के सामने रखकर क्रेशर संचालक के खिलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि मौत का जिम्मेदार क्रेशर संचालक है। अतः क्रेसर संचालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।
वहीं लोगों का आरोप है कि थाना क्षेत्र में एक माह में यह इस तरह की लगातार तीसरी मौत है। इस तरह होने वाली मौतों के मामलों पर कार्यवाही/रिपोर्ट न करते हुए दबा दिया जाता है। इस बार भी इस मौत को लेकर वही किया जा रहा है। क्या ऐसा हो सकता है कि घटना की जानकारी थाना प्रभारी और पुलिस को न हो, आरोप है कि क्रेशर संचालक के दवाब में अब तक न तो मामला दर्ज किया गया और न ही रिपोर्ट लिखी गई। और अब जब मौत के बाद परिजन शव लेकर पहुंचे तो थाना प्रभारी का कहना है कि सम्बंधित अस्पताल जहां इलाज के दौरान मौत हुई,वहां से PM और डॉक्टरी रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई करेंगे कि क्या मामला है।