UP : टला बड़ा हादसा, खुला रह गया फाटक, धड़धड़ाते हुए गुजरी ट्रेन

0
43

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में गौहनियां रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार को उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब रेलवे क्रॉसिंग से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस गुजरने के दौरान रेल फाटक खुला हुआ रह गया। मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वायरल वीडियो में रेलवे क्रॉसिंग से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस गुजर रही है और रेल फाटक खुला हुआ है।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) राजेंद्र सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी रेलवे प्रशासन को दे दी गई और इसके आधार पर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्टेशन अधीक्षक (पीलीभीत) धर्मेंद्र कुमार ने प्रथम दृष्टया जांच में पाया कि गौहनिया रेलवे क्रासिंग के फाटक में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिस कारण ‘गेटमैन’ ने सेफ्टी चैन को लगाकर ट्रेन को पास किया था।

वीडियो बुधवार रात लगभग साढ़े सात बजे का बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के काफी नजदीक आ जाने के बाद भी रेलवे फाटक खुला ही था और ऐसे में वहां मौजूद कुछ लोगों ने गेटमैन का कमरा खुलवाने की कोशिश की लेकिन कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने बताया कि सजग नागरिकों और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने अवरोधक लगाकर स्थिति को संभाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here