अदनान सामी बन सकते हैं ‘भारतीय’ तो मैं क्यों नहीं? राष्ट्रपति मुर्मू से सीमा हैदर की गुहार

0
33

जासूसी के आरोप से घिरी पाकिस्तानी सीमा हैदर भारत की नागरिकता लेना चाहती है. उसने एक याचिका राष्ट्रपति भवन भेजी है. उसकी तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने याचिका दायर की. सीमा ने नागरिकता हासिल करने के लिए पाकिस्तान मूल के मशहूर गायक अदनान सामी का हवाला दिया है. याचिका में कहा गया है कि सीमा हैदक ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से प्यार करती है और वह उसके साथ रहना चाहती है.

रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सीमा ने अनुरोध किया कि अगर उन्हें माफी मिलती है तो वह अपने पति के साथ ताउम्र रह पाएगी. सीमा ने कहा कि मशहूर गायक अदनान सामी को लंबे समय तक भारत में रहने के बाद नागरिकता मिल गई थी. ऐसे में उसे भी नागरिकता मिलनी चाहिए. सीमा ने कहा कि इजजात मिलने के बाद वह भारत में सम्मान के साथ रह पाएगी.

याचिता में सरकारी आंकड़ों का हवाला दिया दया गया है. कहा गया है कि पिछले छह सालों में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के 4000 नागरिकों को भारत की नागरिकता दी गई. वकील एपी सिंह ने सीमा की तरफ से याचिका में कहा कि वह सभी एजेंसियों के साथ जांच में सहयोग कर रही है. वह ‘पाकिस्तानी जासूस’ वाले आरोपों पर लाई डिटेक्टर टेस्ट से भी गुजरने को तैयार है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सीमा ने अनुरोध किया कि अगर उसे भारत की नागरिकता मिल जाती है तो वह अपने पति, सास-ससुर के साथ रह पाएगी, जो उसके पास कभी नहीं थे. वकील एपी सिंह ने याचिका में कहा कि महिला ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है. सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ दावा करती है कि पाकिस्तान से दुबई और दुबई से नेपाल आई. नेपाल में उसने सचिन से शादी की और फिर हिंदुस्तान आई. सीमा हैदर अभी यूपी एटीएस के निशाने पर है. एटीएस ने उससे पूछताछ भी की है.

पाकिस्तान मूल के मशहूर गायक अदनान सामी को 2016 में भारत की नागरिकता मिली थी. वह 13 मार्च 2001 को भारत आए थे. भारत में विजिटर वीजा पर रह रहे थे, जिसे समय-समय पर बढ़ाया गया. तब से उन्होंने दो बार नागरिकता के लिए अप्लाई किया था लेकिन खारिज कर दिया जाता था. अदनान सामी ने खुद इस बात की चर्चा की थी और बताया था कि 18 साल के दरमियान उन्हें दो बार खारिज किया गया. बताते हैं कि अपनी पाकिस्तान की मूल नागरिकता छोड़ने के बाद उन्हें डेढ़ साल तक स्टेटलेस रहना पड़ा था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here