NATIONAL : ‘बाबा दिल्ली चले जाएं, केशव प्रसाद मौर्य यूपी संभाल लें’ डिप्टी CM के मंच बीजेपी विधायक का ऐलान

0
107

बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने हरियावां विकास खण्ड के मुरादपुर में आयोजित जनसभा में कहा केशव प्रसाद मौर्य केवल मौर्य समाज के नहीं पूरे प्रदेश और देश के लाखों दिलों पर राज करने वाले नेता हैं.

सम्राट अशोक जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गोपामऊ विधानसभा के मुरादपुर तिराहा पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान महासम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने डिप्टी सीएम के मंच से ही ऐलान कर दिया कि हम चाहते हैं कि बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) दिल्ली जाएं और केशव जी यूपी की कुर्सी संभालें.

गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने हरियावां विकास खण्ड के मुरादपुर में आयोजित जनसभा में कहा केशव प्रसाद मौर्य केवल मौर्य समाज के नहीं पूरे प्रदेश और देश के लाखों दिलों पर राज करने वाले नेता हैं. इसके साथ ही बीजेपी विधायक ने कहा कि उनके मन में जो आया है वह पूरा होता है एक दिन समाज गवाह बनेगा. जब बीजेपी विधायक यह बात बोल रहे थे तो इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंच पर मौजूद थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here