पंजाब के पेंशनधारकों के लिए बेहद जरूरी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार ग्रुप कैप्टन दविंदर सिंह ढिल्लों (सेवानिवृत), जिला रक्षा सेवाएं कल्याण अधिकारी, फरीदकोट ने जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी पूर्व सैनिक पैंशनर/विधवा और पूर्व सैनिक के आश्रित या परिवार सेना के पैंशनभोगी जो जनवरी 2025 के महीने में भाग लेने के पात्र हैं, उनके लिए जीवन प्रमाण पत्र लगाने के लिए जिला रक्षा सेवा कल्याण कार्यालय, तलवंडी रोड, फरीदकोट में 15 जनवरी 2025 से 16 जनवरी तक एक विशेष 2 दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए वह अपना आर्मी पेंशन पी.पी.ओ., डिस्चार्ज बुक, आधार कार्ड व बैंक पास बुक, जिसमें पेंशन आ रही है, साथ ही अपना मोबाइल, जिसमें हर माह पैंशन का मैसेज आता है व अन्य सभी दस्तावेजों के साथ इस कार्यालय में आएं और इस मौके का लाभ उठाएं।