मशहूर पंजाबी सिंगर रहे दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप की क्यूट तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। शुभदीप की यह क्यूट हरकतें लोगों को उनका दीवाना बना रही है।
हाल ही में शुभदीप सिंह सिद्धू की होली वाले दिन की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें छोटे सिद्धू ने सफेद रंग का पठानी सूट पहना हुआ है और नीले रंग की पगड़ी बांधी हुई है। छोटे सिद्धू की तस्वीरें हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। बता दें कि इससे पहले छोटे सिद्धू का वीडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें वह ट्रैक्टर पर बैठे नजर नजर आया था और स्टीयरिंग के साथ खेलने की कोशिश करता दिखा था। बता दें कि शुभदीप का जन्म 17 मार्च 2024 को हुआ था। अगले 2 दिन में वह 1 साल के होने वाले हैं।