राजस्थान के भरतपुर में हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चाचा मोबाइल टावर पर चढ़ गया. मोबाइल टावर पर चढ़े होने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. चाचा ने पुलिस की लापरवाही का विरोध शोले स्टाइल में किया. बताया जाता है कि गांव के लोगों ने भतीजे की गोली मारकर हत्या की थी. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. हरिचंद सिंह निवासी डीग ने बताया कि पुरानी रंजिश में परिवार के तीन लोगों पर फायरिंग की गई थी. गोलीबारी में भतीजे की मौत हो गई.
परिवार के दो लोगों का अभी भी इलाज जारी है. शिकायत दर्ज होने के बाद 17 आरोपियों में से मात्र 6 को पुलिस गिरफ्तार कर पाई है. चाचा की मांग है कि भतीजे के सभी हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए. गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज हरिचंद सिंह मोबाइल टावर पर चढ़कर विरोध जताया. मोबाइल टावर पर शख्स को देखकर गांव वालों की भी भीड़ लग गाई. पुलिस पीड़ित को मोबाइल टावर से उतरने की गुहार लगाती रही. पीड़ित बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा रहा.
करीब 34 घंटे तक मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा चला. आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद चाचा मोबाइल टावर से नीचे उतरा. टावर से नीचे आने के बाद पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली. पीड़ित से कहा गया कि डीग सदर थाना का कोई भी पुलिसकर्मी बेवजह परेशान नहीं करेगा.
कोतवाली थाना अधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि हरिचंद सोमवार को दोपहर 1 बजे जिंदल बीएसएनएल के मोबाइल टावर पर चढ़ा था. अगले दिन मंगलवार को 10 बजकर 30 मिनट पर चाचा को टावर से नीचे उतारा गया. हत्यारों के नहीं पकड़े जाने का विरोध चाचा ने मोबाइल टावर पर चढ़कर किया. पुलिस ने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.