हिमाचल के मंडी में एक ढाबा मालिक पर गोली चलाने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. उनके पास से देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने वारदात के समय इस्तेमाल की गई बाइक को भी कब्जे में ले लिया है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पुलघराट में ढाबा मालिक प्रदीप गुलेरिया पर चोरी के बाद कहासुनी के चलते गोलियां दाग दी थी. गोली प्रदीप के हाथ और मुंह में लगी थी. पुलिस की मानें तो गिरफ्तार आरोपित दोनों आपस में सगे भाई हैं. जिनकी पहचान आजम (20) और अजमल (24) के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके किराये के कमरे से देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किए हैं.
शुक्रवार रात करीब 12 बजे ढाबे पर बिना नम्बर प्लेट की बाइक से गए थे. ढाबा मालिक को तीन खाने पैक करने को कहा था. इसी दौरान गल्ले से 6000 रुपये निकाल लिए. एलईडी व सीसीटीवी की डीवीआर लेकर चलेगे.उसके बाद ढाबा मालिक पर गोली चला दी थी. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. पुलिस ने दोनों को नेरचौक के ढांगू इलाके से गिरफ्तार किया है, जहां वे किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे. पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है.
इस घटना के बाद विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को निशाने पर लिया. उन्होंने घायल ढाबा संचालक से फोन पर बात की और सारी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर एसपी से बात कर आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग करेंगे. हिमाचल में लगातार इस तरह की घटनाओं में इज़ाफ़ा हो गया है.