इस महीने पंजाब में 2 और सरकारी छुट्टियां आ रही हैं। दरअसल, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस के कारण 23 मार्च को प्रदेश में अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन इस दिन रविवार होने के कारण पहले से ही सरकारी अवकाश है।
इसके साथ ही 31 मार्च को ईद-उल-फितर का त्योहार होने के कारण अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन स्कूल, कॉलेज, कार्यालय और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
ईद-उल-फितर सोमवार को है और 30 मार्च को रविवार की छुट्टी है। इसके चलते राज्य में लगातार 2 दिन तक सरकारी अवकाश रहेगा।