Bilaspur: आईटीआई छात्र ने फंदा लगाकर दी जान

0
10

पुलिस थाना झंडूता के अंतर्गत आने वाली पंचायत दाड़ी भाड़ी के गांव रच्छेहडा में आईटीआई छात्र द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अभि शर्मा (18) पुत्र सुशील निवासी दुलैहडी राजपूतां, डाकघर मंदली, तहसील बंगाणा व जिला ऊना के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपनी मां व बहन के साथ किराए के मकान में रह रहा था। उसने कमरे में पंखे के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

बताया गया है कि युवक घुमारवीं में एक निजी आईटीआई में वैल्डर का कोर्स कर रहा था। बीते बुधवार को वह घुमारवीं से घर लौटा और परिजनों से कहा कि उसे वैल्डर का कोर्स नहीं करना है, उसे हेयर कटिंग का काम करना है। वीरवार को वह घर पर ही था तथा दोपहर बाद उसने कमरे में फंदा लगा लिया।

सूचना मिलते ही झंडूता पुलिस द्वारा मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई अमल में लाई। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना प्रभारी झंडूता जगदीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर के बाद परिजनों को सौंप दिया है तथा मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here