Loksabha Election 2024 Live: यूपी की आठ सीटों पर मतदान शुरू, 80 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

0
22

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज यानि 19 अप्रैल को शुरू हो गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के धुरंधर नेताओं का भाग्य मतपेटियों के कैद हो जायेगा। पहले चरण में कांग्रेस के इमरान मसूद, समाजवादी पार्टी (सपा) की इकरा हसन, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संजीव बालियान, जितिन प्रसाद और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के चंदन चौहान जैसे नामचीन नेता किस्मत आजमा रहे हैं। 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं।

LIVE UPDATE

  • भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा ने बूथ पर जाकर किया मतदान, बोले अबकी बार 400 पार
  • राजा अब रानी के पेट से नहीं, मतदान पेटी से पैदा होगा- चंद्रशेखर आजाद
    नगीना से उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि बाबा साहेब ने कहा था “पहले रानी के पेट से ही राजा जन्म लेता था, लेकिन मैंने अब यह व्यवस्था की है कि राजा अब रानी के पेट से नहीं, मतदान पेटी से पैदा होगा।नगीना लोकसभा के सभी सम्मानित मतदाताओं आपका एक-एक वोट नगीना के साथ-साथ प्रदेश और देश के भविष्य का फैसला करेगा। साथियों मैंने अपना फर्ज अदा किया है आप अपना फर्ज अदा कीजिये।
  • रामपुर में मतदान करके बाहर निकले सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी 
  • रामपुर में EVM खराब
    रामपुर के स्वार के रायपुर गांव में 118 मतदान केंद्र की EVM खराब हो गई है
  • सहारनपुर : नकुड़ के सरूरपुर तगा में ईवीएम मशीन खराब

    बूथ संख्या 227 पर ईवीएम मशीन खराब
    सैकड़ों की संख्या में मतदाता लाइन में लगे हैं
    कैराना लोकसभा क्षेत्र में आती है बूथ संख्या 227

  • कैराना-                       
    प्रत्याशी-14
    वोटर- 17.22 लाख
    सहारनपुर
    प्रत्याशी-10
    वोटर-18.55
  • नगीना
    प्रत्याशी-6
    वोटर-16.45 लाख
  • मुजफ्फरनगर
    प्रत्याशी- 12
    वोटर-18.17 लाख
    बिजनौर
    प्रत्याशी -11
    वोटर-17.38 लाख
  • रामपुर
    प्रत्याशी 6
    वोटर-17.32 लाख
  • पीलीभीत
    प्रत्याशी 10
    वोटर- 18.31 लाख
  • मुरादाबाद-
    प्रत्याशी-12
    वोटर-20.59 लाख
  • रामपुर के वाल्मीकि जूनियर हाई स्कूल बूथ पर वोट‍िंग शुरू हो गई है। सुबह सात बजे से ही लोग बूथ पर पहुंचे और अपने मताधि‍कार का इस्‍तेमाल क‍िया।
  • मतदान शुरू होते ही पीलीभीत से भाजपा प्रत्‍याशी ने किया ये दावा
    उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी ने कहा, आज मतदान का दिन है। ज्यादा से ज्यादा अपने मत का प्रयोग करें। प्रधानमंत्री 400 सीटें पार करके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। मुझे पीलीभीत की जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा और कमल का फूल प्रचंड बहुमत से खिलेगा।
  • शामली जिले में बाबरी निवासी अमित अग्रवाल ने हार्ट के ऑपरेशन से पहले मतदान किया। आज उनका मेरठ में ऑपरेशन होगा।
  • कैराना लोकसभा सीट के प्रथम चरण के लिए मतदान हुआ शुरू, प्रथम चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
    • CM योगी ने जनता से की अपील

     

    • अखिलेश यादव ने जनता से की अपील

      अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट ज़रूर डालें।

      — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 19, 2024

    • सहारनपुर में मुस्लिम समाज में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह एक घंटे पहले ही पहूंच गए मतदान केंद्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here