रामनवमी के मौके पर आज बंद रहेगा बाजार, शाम को होगी MCX में ट्रेडिंग

0
25

पूरे देश में रामनवमी का त्योहार आज यानी बुधवार 17 अप्रैल धूमधाम से मनाया जा रहा है। राम नवमी के मौकेर पर आज शेयर बाजार बंद रहेगा। आज स्टॉक मार्केट यानी BSE और NSE में कोई कारोबार नहीं होगा।

शेयर बाजार के अलावा कमोडिटी बाजार और करेंसी मार्केट भी बंद रहेगा। BSE के मुताबिक, इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, SLB और करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट बुधवार को ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे।

MCX पर शाम को होगी ट्रेडिंग

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) पर कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट सुबह के सेशन के लिए तो बंद रहेगा, लेकिन शाम के सेशन के लिए खुलेगा। इसके लिए MCX पर ट्रेडिंग शाम को 5 बजे खुलेगी और 11:30 से 11:55 बजे रात में बंद होगी।

अप्रैल 2024 में कब बंद होगा शेयर बाजार

आज यानी बुधवार 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी के मौके पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके अलावा अप्रैल में और किसी दिन हॉलीडे नहीं रहेगा।

मई में कब-कब बंद रहेंगे बाजार?

1 मई को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बाजार बंद रहेंगे। इसके अलावा 20 मई को महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की वोटिंग होनी है जिसके चलते बाजार बंद रहेंगे। ये ठुट्टी बाजार के कैलेंडर में बाद में जोड़ी गई है।

मंगलवार को टूटा बाजार

ईरान-इजराइल युद्ध का असर देसी शेयर बाजार पर लगातार तीसरे दिन भी हावी रहा। मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच आईटी शेयरों में भारी बिकवाली के कारण इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही।

मंगलवार के कारोबार में BSE सेंसेक्स 456 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 124 अंक की गिरावट दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, स्मॉलकैप की मांग थी।  BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 456.10 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 72,943.68 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 72,685.03 और 73,135.43 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 124.60 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,147.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,079.45 और 22,213.75 के रेंज में कारोबार हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here