नई शराब नीति से दिल्ली में हुआ 3100 करोड़ का नुकसान- बीजेपी

0
45

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता हरीश खुराना ने आज आम आदमी पार्टी को उसकी नई शराब नीति के लिए एक बार फिर आड़े हाथों लिया है। हरीश खुराना ने कुछ आंकड़े पेश करते हुए बताया है कि शराब नीति जिसे दिल्ली सरकार ने मुनाफे वाला बताया था उसे घाटा हुआ।हरीश खुराना ने ट्वीट करते हुए लिखा, अरविंद केजरीवाल और उनकी टोली कहती थी दिल्ली की शराब पॉलिसी दुनिया की सबसे बढ़िया पॉलिसी थी और उससे दिल्ली के खजाने को फायदा हुआ।

  • पॉलिसी लागू करने से पहले 390.29 करोड़ हर एक एक करोड़ लीटर बिक्री पर कमाई हुई थी और 12.53 करोड़ लीटर की बिक्री हुई और 4890.43 करोड़ हुई।
  • लेकिन नई पॉलिसी लागू करने के बाद 250.29 करोड़ हर 1 करोड़ लीटर की बिक्री पर कमाई हुई। टोटल 5576.47 करोड़ 22.28 लीटर की बिक्री पर।
  • सीधा-सीधा 140 करोड़ हर 1 करोड़ लीटर पर दिल्ली सरकार को नुकसान।
  • टोटल 3100 करोड़ किसकी जेब में गया दिल्ली के मुख्यमंत्री साहब? क्योंकि बिक्री तो 22 करोड़ लीटर हुई। कुछ बोलेंगे अब संजय सिंह?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here