बर्ड हिट : अब एयरपोर्ट पर लेजर गन लगाने का विचार, लाइट एंड साउंड से भगाएंगे पक्षी

0
108

सूरत : सूरत एयरपोर्ट पर फ्लाइट को बर्ड हिट से बचाने के लिए अब लेजर लाइट गन का इस्तेमाल करने की योजना है। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से बर्ड हिट बड़ा खतरा है। इस तकनीक से एयरपोर्ट प्रबंधन को बर्ड हिट की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है।

रनवे के आसपास लगाई जाएंगी
एयरपोर्ट अथॉरिटी इस तकनीकी को एयरपोर्ट रनवे के आसपास लगाने पर विचार कर रही है। इसमें से निकलने वाला लेजर प्रकाश और वाइब्रेशन पछियों को हवाई मार्ग से हटाने में मददगार साबित हो सकता है। सूरत एयरपोर्ट पर इस साल जनवरी से अब तक चार बर्ड हिट के मामले सामने आए हैं। बर्ड हिट रोकने के कई उपाय किए गए, लेकिन किसी में सफलता हासिल नहीं हुई। बर्ड हिट होने से एयरक्राफ्ट को खतरा रहता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए बर्ड हिट रोकना बहुत जरूरी है।

आणंद यूनिवर्सिटी से ले रहे मदद 
अभी बर्ड हिट को रोकने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन आणंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की मदद ले रही है। यूनिवर्सिटी एयरपोर्ट परिसर में बढ़ रही घांस में पनपने वाले कीट-पतंगों पर रोक लगाएगी। अगले हफ्ते यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सूरत एयरपोर्ट परिसर का निरीक्षण करने आ सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने हाल ही में अहमदाबाद और वडोदरा एयरपोर्ट पर बर्ड हिट की समस्या रोकने के लिए वहां का दौरा किया था। पिछले चार साल में अब तक 26 बर्ड हिट हुए हैं।

लेजर गन से पक्षियों के झुंड पर लाइट से किया जाता है वार 
सूरत एयरपोर्ट के निदेशक एसके पाणिग्रही ने बताया कि फिलहाल अभी लेजर लाइट गन तकनीकी का सूरत एयरपोर्ट पर इस्तेमाल नहीं हो रहा है। हालांकि आने वाले दिनों में इस तकनीकी का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इससे लाइट और साउंड निकलता है। यह साउंड वाइब्रेट युक्त होती है। इसे रनवे पर बर्ड केयरिंग स्टाफ द्वारा ऑपरेट किया जाता है। रनवे पर उड़ानों के टेक ऑफ या लैंडिंग से पहले जिस दिशा में पक्षियों का झुंड दिखता है उस तरफ लेजर लाइट और वाइब्रेट साउंड ऑपरेट किया जाता है। इससे पक्षियों का ध्यान भंग होता है और वे भाग जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here