थाईलैंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने सड़क किनारे ठेले से आइसक्रीम खरीदी लेकिन जब खाने लगा तो अंदर एक पूरा सांप जमा हुआ मिला। इस घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
आइसक्रीम खाते ही दिखा सांप
यह घटना मिडिल थाईलैंड के मुएंग रत्चबुरी क्षेत्र के पाक थो की है। रेबन नक्लेनगबून नाम के व्यक्ति ने जब आइसक्रीम खरीदी और खाने लगे तो उन्हें उसमें एक काले और पीले रंग का सांप दिखाई दिया। इस डरावनी खोज की तस्वीरें उन्होंने फेसबुक पर शेयर कीं जिसके बाद यह मामला वायरल हो गया।
थाईलैंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने सड़क किनारे ठेले से आइसक्रीम खरीदी लेकिन जब खाने लगा तो अंदर एक पूरा सांप जमा हुआ मिला। इस घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।