अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजस्वी बोले- “ये लोग झूठा पार्टी, इनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा”

0
6

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर RJD नेता एवं नेता प्रतिपक्ष एवं तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ये लोग झूठा पार्टी हैं। इनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

तेजस्वी यादव ने कहा, “अमित शाह पहले भी आए थे जब नीतीश कुमार उनके साथ नहीं थे, तब कहते थे ‘नीतीश बाबू आपके लिए दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं, खुल गए’। ये लोग झूठा पार्टी है। इनकी कथनी और करनी में भारी अंतर है। इनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जितना इनके(भाजपा) नेता आएंगे उतना हमारा वोट बढ़ेगा।”

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे कटिहार में एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी के पक्ष में जनसभा करेंगे। एक महीने में अमित शाह दूसरी बार बिहार दौरे पर आ  रहे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के प्रमुख दिग्गजों ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए धुआंधार प्रचार अभियान चला रहे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी औरंगाबाद, नवादा, जमुई और गया में जनसभाओं को संबोधित किया था। वहीं पीएम मोदी एक बार फिर 26 अप्रैल को बिहार आएंगे और दरभंगा में एनडीए प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर व अररिया के फारबिसगंज में प्रदीप सिंह के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here