निर्णयों की समीक्षा के आदेश पर CM नीतीश ने कहा- हम किसी को गड़बड़ नहीं करने देंगे

0
15

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व के महागठबंधन सरकार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कोटे के मंत्रियों के कार्यों एवं लिए गए निर्णयों की समीक्षा के आदेश पर कहा कि वह किसी को गड़बड़ नहीं करने देंगे।

“हम किसी को गड़बड़ नहीं करने देंगे”
नीतीश कुमार ने शनिवार को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान महागठबंधन सरकार के कुछ मंत्रियों के विभागों के खिलाफ जांच का आदेश दिए जाने से संबंधित सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमलोग कार्यों की समीक्षा करते हैं। कोई गड़बड़ी होगी तो उसकी जांच होगी। हम किसी को गड़बड़ नहीं करने देंगे।”

“हम राजग के साथ मिलकर करेंगे बिहार का विकास”
मुख्यमंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा महागठबंधन का दरवाजा खुले रखने से संबंधित प्रश्न पर कहा कि जब वह विधानसभा से निकल रहे थे तो लालू प्रसाद यादव विधानसभा आ रहे थे उस दौरान हमारी उनसे भेंट हुई और हमने उनका अभिवादन किया। हमारी जिससे भी मुलाकात होती है हम सबका स्वागत करते हैं, उनका अभिवादन करते हैं। ऐसे जिनको जो कुछ बोलना है बोलते रहें उससे मुझे कुछ लेना-देना नहीं है। हम फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में हैं और यहां हमलोग मिलकर बिहार का विकास करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here