PAK vs NZ 2nd T20I: Mohammad Rizwan के निशाने पर होगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक झटके में कोहली-बाबर को छोड़ देंगे पीछे

0
50

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) न्यूजीलैंड (PAK vs NZ 2nd T20I) के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने के बेहद करीब हैं।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के पहले टी20I मैच को बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। अब दूसरा टी20I मै 20 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाना है। इस मैच में मोहम्मद रिजवान अगर 19 रन बना देते हैं, तो वह टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले पहले बैटर बन जाएंगे। इस दौरान वह विराट कोहली और बाबर आजम को पीछे छोड़ देंगे।

Mohammad Rizwan T20I में तीन हजार रन पूरा करने से महज 19 रन दूर

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 90 मैचों की 78 पारियों में 2981 रन बना लिए हैं। वह टी20I में 3000 रन पूरे करने से महज 19 रन दूर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में रिजवान अगर 19 रन बना लेते हैं तो वह सबसे तेज टी20I 3000 रन बनाने वाले पहले बैटर बन जाएंगे।

इस दौरान वह विराट कोहली और बाबर आजम (Babar Azam) को पछाड़ देंगे। विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 फॉर्मेट में 3000 रन पूरा करने के लिए कुल 81 पारियां लगी थी। ऐसा ही कुछ बाबर आजम के भी साथ हुआ था। उन्होंने भी 81 पारियां खेलकर टी20 इंटरनेशनल में तीन हजार रन बनाने का काम किया था, लेकिन रिजवान 78 पारियों में ये कारनामा कर इतिहास रच सकते हैं।

PAK vs NZ 1st T20I: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी20I मैच हुआ रद्द

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच पहला टी20I मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में आयोजित किया गया। इस मैच में 2 ही गेंद डाली गई। माइकल ब्रैसवेल की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। लगातार बारिश होने के चलते मैच को रद्द किया गया। इस तरह पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी20I मैच बेनतीजा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here