पाकिस्तान के विदेश मंत्री चीन के निमंत्रण पर करेंगे तिब्बत की यात्रा

0
30

चार और पांच अक्टूबर को तिब्बत में तीसरे ट्रांस-हिमालया फोरम फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन का आयोजन होने जा रहा है। पाकिस्तान के अंतरिम विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी आयोजित होने वाले इस फोरम में भाग लेने के लिए चीन जाएंगे। एक मीडिया रिपोर्ट ने यह जानकारी दी। सरकारी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) समाचार एजेंसी ने सोमवार को विदेश कार्यालय के हवाले से बताया कि विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी चीन के विदेश मंत्री वांग यी के विशेष निमंत्रण पर यह यात्रा कर रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रांस-हिमालय फोरम की शुरुआत 2018 में भौगोलिक कनेक्टिविटी, पर्यावरण संरक्षण, पारिस्थितिक संरक्षण और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ाने सहित विभिन्न विषयों पर क्षेत्रीय देशों के बीच व्यावहारिक सहयोग को और आगे बढ़ाने के लिए की गई थी। फोरम की आखिरी व्यक्तिगत बैठक 2019 में चीन में COVID-19 महामारी फैलने और दुनिया भर में लॉकडाउन लगने से पहले आयोजित की गई थी।

विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री जिलानी ट्रांस-हिमालय फोरम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। इस वर्ष के फोरम का विषय “पारिस्थितिक सभ्यता और पर्यावरण संरक्षण” है। इस फोरम के दौरान वह मंगोलिया के उप प्रधानमंत्री, चीन के विदेश मंत्री और अफगानिस्तान के अंतरिम विदेश मंत्री सहित कई क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here