पटना : रविशंकर प्रसाद ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत आयोजित सफाई अभियान में हिस्सा लिया

0
44

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद पटना की सड़क पर झाडू लगाते नजर आए। रविशंकर प्रसाद ने पटना में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत आयोजित सफाई अभियान में हिस्सा लिया।इस दौरान उन्होंने कहा कि आज यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इस अभियान में वकीलों ने भी हिस्सा लिया। मुझे अच्छा लगा कि पटना हाई कोर्ट के वकीलों या भारत सरकार के वकीलों ने हाई कोर्ट के आगे झाड़ू लगाई। उसके बाद झाड़ू लगाते हुए मेरे यहां (पास) आ गए।वकीलों की तारीफ करने के बाद रविशंकर प्रसाद ने गंगा किनारे कालीघाट जाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि कालीघाट पर मैं झाड़ू लगाऊंगा। सभी लोग सफाई में लगे हुए हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि  देश के लिए बहुत जरूरी है। रविशंकर प्रसाद पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि पीएम मोदी ने एक बार कहा और आज वकीलों समेत पूरा देश झाडू लेकर खड़ा है। यह अच्छी बात है। देश जागता है, जगाने वाले होना चाहिए। इसी प्रकार से देश को आगे बढ़ाना है। रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की भी बात कही।रविशंकर प्रसाद  बोले की हर बार दशहरा के पहले स्ट्राइक होती है। नगर निगम ने स्ट्राइक कर रखा है। मैंने बात की पदाधिकारियों से कि सफाई कराइए। इसका आप लोगों को समाधान ढूंढना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here