पंजाब : तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, 1 की मौत

0
33

पंजाब के गुरदासपुर में दबुर्जी पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। थाना दीनानगर पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। योगेश सैनी निवासी लाड़ी गुज्जरां थाना तारागढ़ ने बताया कि उसके पिता अश्विनी कुमार अपनी स्कूटी पर गुरदासपुर से घर लौट रहे थे। दबुर्जी पुल के पास पहुंचने पर सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने गलत साइड आकर लापरवाही के साथ उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।

सड़क पर गिरने के कारण उसके पिता को गंभीर चोटें लग गईं। उन्हें इलाज के लिए पठानकोट के निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ बलजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपित ट्रक चालक मुनीष कुमार निवासी गली नंबर-11 आखिरी चक्क, अबोहर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

थाना दीनानगर पुलिस ने विदेश भेजने का झांसा देकर 11.50 लाख रुपए की ठगी मारने के आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। आशा देवी पत्नी लेट यशपाल निवासी अवांखा ने बताया कि उनका बेटा नरेंद्र कुमार विदेश जाकर आजीविका कमाना चाहता था। आरोपित दिलबाग सिंह निवासी जगतपुर लेन वाला थाना तारागढ़ ने उनके बेटे को विदेश भेजना का झांसा दिया।

आरोपित ने उनसे 11.50 लाख रुपए ले लिए। पैसे लेने के बाद भी उनके बेटे को विदेश नहीं भेजा गया। उन्होंने जब अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपित टालमटोल करने लगा। जांच अधिकारी एसआइ दलजीत सिंह ने बताया कि डीएसपी दीनानगर की जांच के बाद आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here