बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से रेलवे ने वसूला 2.6 लाख से अधिक का जुर्माना

0
7

रेलवे ने राजस्थान के कोटा मंडल के कोटा-गंगापुर खंड़ पर यात्री गाड़ियों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चला कर बिना टिकट यात्रा करते यात्रियों से 2.6 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूला। अधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

कोटा मंडल में रविवार को कोटा-गंगापुर सिटी खण्ड तीन एक्सप्रेस ट्रेनों में औचक निरीक्षण किया जिसमे गाड़ी संख्या 15635 ओखा-गुवहाटी द्वारका एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 22982 श्रीगंगानगर-कोटा एक्सप्रेस में कुल 181 मामले बिना टिकट यात्रा के एवं 170 अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले मामले पकड़े गए जिनसे क्रमश: एक लाख 73 हजार 120 रूपए एवं 87 हजार 700 रूपए जुर्माना वसूला गया।

कुल 351 पकड़े गए मामलें से रेलवे को कुल दो लाख 60 हजार 820 रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ। टिकट चेकिंग अभियान में टिकट परीक्षक अनिल, मुकेश कुमार,सुरेश बैरवा, राकेश गोयल, ब्रजेश सिसोदिया, राम नाथ एवं रवि प्रकाश की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here