राजस्थान : सर्दी से मिली राहत,33 डिग्री पहुंचा तापमान

0
46

राजस्थान में जनवरी में सर्दी, गर्मी, बारिश के साथ माैसम के अलग-अलग रंग देखने काे मिले थे। लेकिन फरवरी का आगाज होते ही सर्दी का असर खत्म कम होने लगा है। इससे सर्दी से राहत मिलने लगी है। वहीं, बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 1 सप्ताह तक प्रदेश के तापमान में बदलाव नहीं होगा। ऐसे में दिन और रात दोनों के तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है।

दरअसल, फरवरी के शुरुआती दाे हफ्ते दिन-रात का पारा सामान्य से नीचे रहने से सर्दी का असर रहता है। 20 फरवरी बाद अधिकतम तापमान 25 डिग्री के ऊपर जाता है। इस बार फरवरी के पहले हफ्ते में ही पारा सामान्य से ज्यादा हो गया है। इसकी वजह से अधिकतम तापमान 33 डिग्री को पार कर गया है। वहीं, अचानक हुए मौसम परिवर्तन से वायरल और अस्थमा के केस बढ़े हैं। अस्पतालों में आ रही ओपीडी में 34 प्रतिशत तक केस वायरल और अस्थमा के आ रहे हैं। जयपुर SMS हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि अचानक हुए बदलाव की वजह से सर्दी-जुकाम-खांसी के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में बदलते मौसम में ऐतियात काफी जरुरी है।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फरवरी की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में मौसम परिवर्तन का सिलसिला शुरू हो गया था। प्रदेशभर में जिलों का अधिकतम तापमान 25-30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी लगातार जारी है। जो आगे भी जारी रहेगा। ऐसे में शिवरात्रि तक प्रदेश में धीरे-धीरे कम होने लगेगा। फरवरी महीने के पहले सप्ताह में ही राजस्थान में गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। बीते 24 घंटों में राजस्थान में जालोर, जोधपुर, फलोदी, बाड़मेर और जैसलमेर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। वहीं, अजमेर, टोंक, अलवर, जयपुर, बूंदी, धौलपुर, डूंगरपुर, बाड़मेर, पाली, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी और बीकानेर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। जिसकी वजह से फरवरी के शुरुआती सप्ताह में ही राजस्थान के लोगों को सर्दी से राहत मिलने के साथ गर्मी का अहसास सताने लगा है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
अजमेर28.311.9
अलवर2410.2
बाड़मेर32.212.5
भीलवाड़ा298.8
बीकानेर29.511.3
चित्तौड़गढ़299
चूरू28.56
जयपुर26.812.6
जैसलमेर30.614
जोधपुर30.511.2
कोटा288.8
पिलानी27.99.1
सीकर268.5
गंगानगर27.410
उदयपुर27.59.8
माउंट आबू192
बूंदी28.113.8
धौलपुर27.211.3
बारां298.6
डूंगरपुर29.415.3
सिरोही23.78.3
पाली27.611.2
हनुमानगढ़25.68.1
जालौर339.7

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here