जबलपुर में एक स्पा सेंटर से बिना वेतन निकाली गई युवती ने शहर के स्पा सेंटरों को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। युवती का आरोप है कि ज्यादातर स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में गलत काम हो रहे हैं। युवती ने कहा कि स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कियों को कहा जाता है कि अगर आप कस्टमर को सेटिस्फाई करोगे तभी कमीशन मिलेगा नहीं तो तुम्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा।
थाने पहुंचकर युवती ने खोला राज
वहीं जबलपुर के ओमती थाने पहुंची 30 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि वह चौथा पुल स्थित एक स्पा सेंटर में काम करती थी। उसे 20 हजार रुपये महीना वेतन देने का वादा किया गया था लेकिन 10 दिन बाद ही उसे काम से निकाल दिया गया और वेतन भी नहीं दिया गया।
युवती ने बताया कि स्पा सेंटरों में पहले ज्यादा वेतन का लालच दिया जाता है और बाद में अनैतिक काम करने के लिए दबाव डाला जाता है। जो लड़कियां इनकार करती हैं उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता है।
पुलिस ने की जांच
युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसी दिन रेल पुल नंबर चार के पास स्थित रायल स्पा सेंटर की जांच की जहां वह काम करती थी। हालांकि पुलिस को वहां कोई आपत्तिजनक गतिविधि नहीं मिली। पुलिस ने संचालक को युवती का वेतन देने का निर्देश दिया।
स्पा सेंटरों पर गंभीर आरोप
युवती ने पुलिस को बताया कि शहर के कई स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर देह व्यापार हो रहा है। उसने आरोप लगाया कि इन सेंटरों के बाहर हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं जिससे पुलिस या किसी संदिग्ध व्यक्ति को आते ही अंदर लड़कियों को हटा दिया जाता है।