यूपी : लॉकडाउन फेज-4 का दूसरा दिन : अब तक 4605 पॉजिटिव: प्रियंका की बसों को गाजियाबाद और नोएडा भेजने की योगी सरकार की मंजूरी

0
54

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4605 हो गई है। इनमें 1704 का इलाज चल रहा है। 2783 ठीक हो चुके हैं, जबकि 118 की मौत हो चुकी हैं। इस बीच, लॉकडाउन में फंसे यूपी के प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस की तरफ से 1000 बसें उपलब्ध कराने के पत्र पर यूपी सरकार ने मंजूरी दे दी। कांग्रेस को 500 बसें गाजियाबाद और 500 बसें नोएडा भेजने के लिए कहा गया है, ताकि वहां के जिलाधिकारी इन बसों को तत्काल उपयोग में ला सकें। इससे पहले सरकार ने बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट और ड्राइवरों के लाइसेंस समेत सभी दस्तावेज लखनऊ डीएम ऑफिस में जमा करने को कहा था।

सरकार ने पहले बसें लखनऊ भेजने के लिए कहा था

कांग्रेस की ओर से एक हजार बसें उपलब्ध कराने के पत्र पर सरकार ने बसों के संबंध में जानकारी मांगी थी। देर रात प्रियंका गांधी के निजी सचिव की ओर से पत्र जारी कर कहा गया था कि 1000 बसें तमाम दस्तावेजों समेत लखनऊ में सुबह 10 बजे हैंडओवर करने के लिए कहा गया है। ऐसे में खाली बसें लखनऊ भेजना ना सिर्फ समय की बर्बादी और संसाधन की बर्बादी है, बल्कि आपकी सरकार की यह मांग पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित लगती है।

प्रियंका गांधी के निजी सचिव ने अपर मुख सचिव अवनीश अवस्थी को लिखा पत्र

महाराष्ट्र से लौटे मजदूरों ने कहा- न आते तो भूखे मर जाते 

वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 101 पहुंच गई है। यहां 68 संक्रमित ठीक हुए हैं तो 4 की मौत हुई है। लाख दावों के बावजूद प्रवासी मजदूर राजा तालाब, रोहनियां, बाबतपुर,चौबेपुर हाईवे पर दिख रहे हैं। गांवों में कोरोना की दस्तक ने चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र में प्लम्बर का काम करने वाले झब्बू ने कहा कि वहां से न भागते तो भूखे मर जाते। सेठ ने पैसे भी नहीं दिए।

महोबा में सड़क हादसा, 3 महिलाओं की मौत

दिल्ली से पैदल घर लौट रहे श्रमिक हादसे का शिकार हो गए। मध्य प्रदेश की सीमा से यूपी की सीमा में पैदल घुसे श्रमिकों को पुलिस ने रोक लिया और राजमार्ग से गुजर रहे एक ट्रक में बैठा दिया। इसमें भारी मशीनें लदी थीं। झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग पर महुआ मोड़ के पास ट्रक पलट गया। मजदूर मशीनों के नीचे दब गए। उन्हें निकाला जाता, तब तक 3 महिलाओं की मौत हो गई।

अयोध्या में 18 नए मरीज मिले

अयोध्या में सोमवार को 18 नए कोरोना मरीज मिले। अयोध्या के डीएम अनुज झा ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, बहराइच में 10 नए केस मिले हैं। रायबरेली में 5 नए केस सामने आए हैं।कानपुर में हालात सुधरे
अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में कोविड-19 के मामलों में 10 गुना तक बढ़त दर्ज करने वाले कानपुर में हालात फिलहाल काबू में आते दिख रहे हैं। यहां सोमवार को 26 मरीजों की अस्पताल से छुट्‌टी हुई। जिले में अब तक संक्रमण के 316 केस आए। इनमें से 269 मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां संक्रमितों के ठीक होने की दर बढ़कर 85.12 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

राज्य में अब तक 4605 कोरोना पॉजिटिव

आगरा 815, मेरठ 331, कानपुर 317, लखनऊ 295, नोएडा 269, सहारनपुर 218, फिरोजाबाद 203, गाजियाबाद 192, मुरादाबाद 158, वाराणसी 106, हापुड़ 83, बुलंदशहर 81, अलीगढ़ 78, रामपुर में 71, संभल 55, बस्ती 54, रायबरेली 52, बहराइच 51, मथुरा 50, सिद्धार्थनगर 49, बिजनौर 46,  प्रयागराज 42, जालौन 40, संतकबीर नगर 39, प्रतापगढ़ 38, शामली 37, गाजीपुर 36, सीतापुर 34,  अमरोहा 33,  लखीमपुर खीरी 32, गोंडा 31, जौनपुर 30, बाराबंकी और मुजफ्फरनगर में 29- 29, बलरामपुर व सुल्तानपुर 27-27,अमेठी और बागपत 26-26, कन्नौज 25, बांदा 21, अंबेडकरनगर और औरैया 20-20, हाथरस, महाराजगंज और गोरखपुर 19-19, फर्रुखाबाद, हरदोई 18-18, बदायूं और बरेली, कौशांबी, मिर्जापुर, श्रावस्ती 17-17, मैनपुरी 16, चित्रकूट, पीलीभीत 15-15, आजमगढ़ 14, देवरिया 13, बलिया 12, भदोही, फतेहपुर 9-9 चंदौली, कासगंज 8-8, अयोध्या, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, उन्नाव से 7-7, कुशीनगर, इटावा, मऊ 4-4, महोबा और सोनभद्र 3-3 हमीरपुर 2, ललितपुर में संक्रमित मिला।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here