तेजस्वी यादव ने ले लिया नीतीश कुमार से बदला? JDU में कर दी सेंधमारी, शिवहर का यह कद्दावर नेता RJD में शामिल

0
6

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा के पौत्र व पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता नवनीत कुमार झा ने जदयू प्रदेश सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजद का दामन थाम लिया है। नवनीत झा ने राजद में शामिल होने को घर वापसी बताया।

शनिवार को मोतिहारी में आयोजित चुनावी सभा में नवनीत झा ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मौजूदगी में राजद की सदस्यता ली। इससे पूर्व वह राजद प्रत्याशी ऋतु जायसवाल के प्रस्तावक बने।

उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित रघुनाथ झा ने 27 वर्षों तक विधानसभा में लगातार शिवहर का प्रतिनिधित्व किया। उनके पुत्र अजीत झा शिवहर से एक बार विधायक बने। अजीत झा के दो पुत्रों में नवनीत फिलहाल जदयू में थे। वहीं राकेश झा भाजपा में हैं।

बता दें कि बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) के बेटे चेतन आनंद (Chetan Anand) ने फ्लोर टेस्ट के दौरान पाला बदल लिया था। वह राजद (RJD) छोड़कर जदयू (JDU) में शामिल हो गए थे। राजद के लिए यह बड़ा नुकसान माना जा रहा था।

लालू को सीएम बनाने में रघुनाथ झा ने निभायी थी अहम भूमिका

शिवहर से विधायक के रुप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत करने वाले रघुनाथ झा भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन लालू यादव के काफी करीबी रहे हैं।

उन्होंने विधायक के रूप में भले ही अपने राजनैतिक पारी की शुरूआत की थी, लेकिन बिहार की राजनीति में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

वे शिवहर जिले से लगातार छह बार विधायक रहे थे और साथ ही गोपालगंज और बेतिया से भी दो बार सांसद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here