अम्ब में देर रात तक बज रहा DJ, बच्चों की पढ़ाई हो रही बाधित

0
13

 उपमंडल अम्ब क्षेत्र में रात 12 से 2 बजे तक लगातार डी.जे. बज रहे हैं। लोग परेशान हैं क्योंकि बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। रात भर डी. जे. चलने से बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है। बच्चों के साथ-साथ लोगों को रात को सोना भी मुश्किल हो रहा है। आजकल शादी के साथ-साथ अगर किसी का जन्मदिन भी होता है तो लोग घर में डी.जे. बजाना जरूरी समझते हैं और रात भर डी. जे. बजाते रहते हैं।

चिंतपूर्णी विस क्षेत्र में पड़ती कई ग्राम पंचायतों के लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा तय की गई समय सीमा पर डी.जे. बंद होने चाहिए। जो समय सीमा दी गई है उस समय तक धीमी आवाज में डी.जे. चलाएं ताकि लोगों को परेशानी न हो। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए जो ऊंची आवाज में डी.जे. चलाते हैं।

थाना प्रभारी अम्ब अनिल उपाध्याय ने कहा कि मामला हमारे ध्यान में है और हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। यदि कहीं से भी कोई शिकायत आती है, तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपमंडलाधिकारी सचिन शर्मा ने कहा कि डी. जे. तय समय सीमा तक ही बजने देंगे, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। गाड़ियों के ऊपर जो स्पीकर लगाकर आते हैं, मेला क्षेत्र में धारा 144 लगाकर सभी स्पीकर बंद करवाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here