गूगल मैप की गलत लोकेशन ने बढ़ाई मुसीबत, कार सवारों को खेत में पहुंचाया…फिर मदद के लिए आए युवक कार लूटकर हुए फरार

0
64

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के थाना देवबंद क्षेत्र में गूगल मैप की गलत लोकेशन के कारण एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मेरठ निवासी फिरोज अपने साथी नौशाद के साथ 5 फरवरी को शामली जा रहा था। उन्हें रोहाना टोल पर अपने दोस्त लियाकत से मिलना था, जिन्होंने फिरोज को शामली करनाल चौक से सहारनपुर रोड पर जाने की सलाह दी और लोकेशन भेज दी। फिरोज ने गूगल मैप पर लोकेशन डाली और सफर शुरू किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रात लगभग 2 बजे फिरोज रास्ता भटक गया और कार गांव के खेतों की तरफ जाकर फंस गई। फिरोज ने लियाकत को फोन कर स्थिति बताई, तो लियाकत ने उसे वापस हाईवे की तरफ लौटने को कहा। इसी दौरान जब फिरोज अपनी कार को बैक कर रहा था, तो वह गेहूं के खेत में फंस गई। कार निकालने की कोशिश में फिरोज और नौशाद ने पास से गुजर रहे बाइक सवार युवकों से मदद मांगी।

कार लूटकर फरार हुए  बाइक सवार युवक
बताया जा रहा है कि थोड़ी देर बाद 3 और लोग वहां पहुंचे और कार निकालने में मदद करने लगे। लेकिन इसी दौरान एक युवक अचानक कार की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया और जैसे ही कार बाहर निकली, वह युवक कार लेकर फरार हो गया। बाकी के आरोपी बाइक पर फरार हो गए। इसके बाद फिरोज का मोबाइल फोन भी कार में रह गया था। फिरोज ने दूसरे फोन से तुरंत डायल-112 पर इस घटना की सूचना दी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
फिरोज और नौशाद ने देवबंद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिरोज ने एफआईआर में बताया कि गूगल मैप की वजह से वह खेतों के बीच रास्ते में पहुंच गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here