वेयर हाउस से गेहूं से भरा ट्रैक्टर ले उड़े थे चोर, पुलिस ने बेचने से पहले चोरों से बरामद कर किसान को लौटाया

0
6

उज्जैन के महिदपुर वेयर हाउस के बाहर लाइन में खड़े गेहूं से भरे ट्रैक्टर चोरी हो गया। मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया है साथ ही उनके कब्जे से गेहूं सहित ट्रैक्टर ट्राली को बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के पास से कुल 12 लाख रुपए का माल जब्त किया है।

मंगलवार को एसपी प्रदीप शर्मा ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि फरियादी अमित पोरवाल निवासी महिदपुर रोड ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने अपने गेहूं की फसल महिदपुर रोड से चंदन पिता ओमप्रकाश निवासी ग्राम डेलवास के ट्रैक्टर में भरकर सरकारी तोल कांटे पर बेचने के लिए महाशक्ति वेयर हाऊस के बाहर रुपेटा रोड पर लाइन में लगाकर खड़ा किया था। 8 अप्रैल को चंदन, वेयर हाऊस पर ट्रैक्टर पर पहुंचकर दिन भर तौल के लिए नंबर आने का इंतजार करता रहा लेकिन शाम तक नंबर नहीं आया, तो चंदन शाम करीब 7 बजे गेहूं से भरे ट्रैक्टर को महाशक्ति वेयर हाऊस के सामने अपने ट्रैक्टर के पीछे लाइन में खडे ट्रैक्टर वालों को बताकर वापस अपने घर डेलवास आ गया। दूसरे दिन जब वह बेयर हाउस पहुंचा तो वहां से गेंहू समेत ट्रैक्टर ट्रली गायब थे। पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और चोरों तक पहुंची। आरोपियों को गिरफ्तार कर किसान का गेंहू से भरा ट्रैक्टर ट्राली वापस लौटा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here