आज पटना, नोएडा, गुरुग्राम समेत कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में हुआ बदलाव

0
49

तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम जारी करती हैं. शनिवार सुबह 6 बजे शहरों और राज्यों के हिसाब से ताजा रेट्स अपडेट कर दिए गए हैं. चार महानगरों के फ्यूल रेट्स की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये लीटर और डीजल 94.33 रुपये लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है.

डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल और ब्रेंट क्रूड ऑयल दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. ब्रेंट क्रूड ऑयल में 0.61 फीसदी की बढ़त देखी गई है और यह 84.58 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में 0.58 फीसदी की तेजी देखी गई है और यह 82.79 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

नोएडा- पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 96.76 रुपये, डीजल 18 पैसे महंगा होकर 89.93 रुपये लीटर
गुरुग्राम- पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 96.97 रुपये, डीजल 13 पैसे महंगा होकर 89.84 रुपये लीटर
पटना- पेट्रोल 26 पैसे सस्ता होकर 107.54 रुपये, डीजल 24 पैसे सस्ता होकर 94.32 रुपये लीटर
वाराणसी- पेट्रोल 60 पैसे सस्ता 96.89 रुपये, डीजल 58 पैसे सस्ता होकर 90.08 रुपये लीटर
आगरा- पेट्रोल 43 पैसे महंगा होकर 96.63 रुपये, डीजल 43 पैसे महंगा होकर 89.80 रुपये लीटर
अहमदाबाद- पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 96.42 रुपये, डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 92.17 रुपये लीटर
अजमेर- पेट्रोल 13 पैसे सस्ता होकर 108.07 रुपये, डीजल 12 पैसे सस्ता होकर 93.35 रुपये लीटर

तेल कंपनियां ग्राहकों को केवल एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल के दाम को चेक करने की सुविधा देती है. दाम पता करने के लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर दाम पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. HPCL के कस्टमर्स को HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर एसएमएस भेजना होगा. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक दाम पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें. इसके कुछ ही मिनटों में आपको नए रेट्स की जानकारी अपडेट कर दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here